बिहार बोर्ड के 10वी के परीक्षा में जीव विज्ञान से पुछे जाने की सम्भावित बहुवैल्पिक प्रशन
((1). विज्ञान का वह शाखा जिस में अणुवांशिक गुणों का अध्य्यन किया जाता है, क्या कहलाता है?
(A).जीव विज्ञान (B). अनुवांशिकी विज्ञान (C). पादप विज्ञान (D). जन्तु विज्ञान
Ans- B
(2). जन्तुओं में "जीनों" के मिलने से बनने वाली संरचना क्या कहलाती है?
(A).जीनोटाइप (B).फिनोटाइप (C).DNA (D).सभी
Ans- A
(3). गुणसूत्र हमेशा किस प्रकार में होता है?
(A). जोड़ी में (B). अकेला (C). श्रेणी में (D). कोई नहीं
Ans- A
(4). गुणसूत्र का खोज किस वैज्ञानिक ने किया था?
(A).वोल्टेयर (B).हॉफमिस्टर (C).मेंडल (D). हूक
Ans- B
(5). एक 20 वर्ष का परुष है उसके पास किस प्रकार का गुणसूत्र होगा?
(A).XX (B).YY (C). XY (D). 20XY
Ans- C
(6). मेंडल ने अपना प्रयोग किस पौधे पर किया था?
(A). टमाटर (B).बैंगन (C). मटर (D). आलु
Ans- C
(7). प्रभविता का नियम, मेंडल के "अनुवांशिकता के प्रमुख नियम " में से एक है?
(A). हाँ (B). नहीं (C).हो भी सकता है (D). बिल्कुल नहीं
Ans-A
(8). वैसे गुणसूत्र जो लिंग निर्धारण में भाग नहीं लेता है, क्या कहलाता है?
(A). लिंग गुणसूत्र (B). ऑटोसोम (C). युग्मक (D). शुक्राणु
Ans-B
(9). उपार्जित लक्षण क्या है?
(A).अनुवांशिक लक्षण होते हैं (B). अनुवांशिक लक्षण नही होते हैं (C). दोनो (D). कोई नहीं
Ans-B
(10). मनुष्य का हाथ और घोड़ा का अगला पैर, निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A).सामजात अंग (B). समरूप अंग (C). विषमजात अंग (D). इन में से कोई नहीं
Ans- A
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें